झालावाड़ में जगद्गुरु स्वामी श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ। श्री पीपापीठ पीपाधाम के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पीपापीठाधीश्वर श्री झंकारेश्वर दास त्यागी जी महाराज ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की जानकारी दी।