जान्दाहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर जन्दाहा NH 322 के अंधराबर चौक के पास मंगलवार की शाम बाइक और पिकअप में हुई टक्कर। बाइक सवार दो लोग हुए घायल स्थानीय लोंगो नें इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती मौके पर पहुंची पुलिस। घायल बाइक सवार समस्तीपुर जिले के खलिसपुर निवासी राम ईश्वर सदा का पुत्र उमेश कुमार बताया गया है