बुरहानपुर नगर: अंतुर्ली में सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा और अखंड हरीनाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन
सोमवार दोपहर 1 बजे व्यास पीठ पर विराजीत परमपुज्य महामंडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरी जी महाराज जी ने कथा के पांचवें दिन अपनी अमृतवाणी से माता शबरी का भगवान श्रीराम के प्रती आस्था अटूट नीस्वार्थ और सच्ची भक्ति समर्पन से भरी थी। जहां उन्होंने ऋषी मतंग के आशीर्वाद का भी वर्णन किया।