पानसेमल थाना क्षेत्र के ग्राम ललवानिया में करंट की चपेट आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत होने का मामला रविवार सुबह 9 बजे सामने आया है, जानकारी के अनुसार ग्राम रायचुल निवासी समीर पिता प्रतापसिंह रायचुल से ललवानिया जा रहा था। बिजली के पोल पर लगे अर्थिंग का तार टूट जाने से पोल के पास जमीन पर करंट फैला था। इसकी चपेट में आने से समीर की मौके पर मौत हो गई है।