रामगढ़ जिले में हाथियों का उत्पात व कहर जारी है। हाथियों का के उत्पात से फसल बर्बाद हो रहे हैं लोगों के हाथी के चपेट में आने से मौत का सिलसिला जारी है।वही हाथी जिले के जिस क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं उस क्षेत्र के लोगों के बीच डर का माहौल है। वही वन विभाग की टीम का कहना है कि हाथियों का झुंड काकेबार नावाडीह बड़गांव सिरका गोसी मायल रजरप्पा आदि क्षेत्रों में