नैनीताल: भवाली पुलिस को रात्री गश्त में मिली बड़ी सफलता, खैरना और क्वारब पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 152 टिन अवैध लीसा बरामद
SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन मे रात्रि गश्त के दौरान नैनीताल जिला कंट्रोल रूम एव थाना भवाली से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध ट्रक वाहन संख्या UP22 T 7096) रानीखेत से खैरना की ओर तेजी से भाग रहा है।सूचना पर भवाली प्रभारी निरीक्षक DR वर्मा के नेतृत्व मे चौकी खैरना और क्वारब पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संदिग्ध ट्रक का पीछा कर ट्रक उसे पकड़ लिया।