जबलपुर में स्ट्रीट डॉग्स के 2 बच्चों की हत्या, भौंकने पर लाठियों से पीटा
जबलपुर के जागृति नगर में एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग्स के दो पिल्लों को लाठियों से मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद डॉग्स लवर्स ने गोहलपुर थाना पहुंचकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉग्स लवर्स का कहना है कि कानून के तहत किसी जानवर की हत्या पर पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।