जनवरी का महीना अपने चरम पर है और ठंड ने इस बार कड़े तेवर दिखा दिए हैं। हालात ऐसे हैं कि दिन भर धूप निकलने के बाद भी ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दोपहर में भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।