बाली चौकी: सिराज विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का एसडीएम ललित कुमार ने किया दौरा- क्षेत्र के स्वीप नोडल ऑफिसर ओंकार सिंह
सिराज विधानसभा के अंतर्गत एसडीएम ललित कुमार ने क्षेत्र के कुकलाह, खोलानाल, कसौट, कलहणी, सराची तथा बागाचनौगी मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरे में स्वीप के नोडल ऑफिसर ओंकार सिंह तथा सदस्य मणि चंद भी साथ रहे। एसडीएम ललित कुमार ने आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए मतदान केंद्रों में जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।