चंदौली: 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन में संपन्न, कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताई नाराजगी
डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपए से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप ही पूरी किया जाए ।उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी समय-समय पर निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करें।