सिवनी: मचागोरा डैम का पानी कलारबांकी तक नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश
Seoni, Seoni | Nov 24, 2025 सिवनी विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कलारबांकी कहलाता है, इस क्षेत्र का किसान पानी पर निर्भर है सिंचाई विभाग के द्वारा नहर का निर्माण तो कर दिया गया पर आज तक इस क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिला किसानों ने बताया कि मचागोरा डेम से पानी छोड़ दिया गया है पर अभी तक हमारे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा जिससे किसानों में रोज देखा जा रहा है.