हेरहंज थाना सीमा से सटे बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग़ पंचायत अंतर्गत पचफेड़ी गांव में रविवार को खेत में फसल की सिंचाई के दौरान बिजली करंट लगने से एक महिला घायल हो गई। जिसकी पहचान पचफेड़ी गांव निवासी सुशील उरांव कि पत्नी कुलेश्वरी उरांव 40 वर्ष के रूप में हुई। जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ CHC लाया गया। जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।