सरमेरा: सरमेरा में मगध सम्राट जरासंध जी की 5228वीं जयंती मनाई गई
नालंदा जिला के सरमेरा में मगध सम्राट जरासंध जी की 5228वीं जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के चंद्रवंशी समाज के लोगों ने सरमेरा जरासंध मंदिर पहुंचकर बड़ी धूमधाम से अपने कुल देवता का जयंती मनाया।