बज्जू: बज्जू के नव सृजित गांव चक 4BMR की आबादी को बरसलपुर एवं सुखपुरा को गोगडियाला में यथावत रखने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Bajju, Bikaner | Nov 25, 2025 बज्जु मे पंचायतों के पुनर्गठन को भारत पाक सीमांत क्षेत्र के चक 4बीएमआर को बरसलपुर में एवं सुखपुरा को गोगडियाला में यथावत रखने की मांग को लेकर बज्जू उपखंड अधिकारी के मार्फत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।पंचायती राज के पुनर्गठन में चक 4बीएमआर आबादी को बरसलपुर से 05 किलोमीटर से 25 किलोमीटर दूर हटाकर भुरासर में तथा सुखपुरा को गोगडियाला से हटाया गया।