आगरा: पुलिस ने ताजगंज स्थित होटल से साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, 8 अभियुक्तों को दबोचा
Agra, Agra | Nov 25, 2025 साइबर सेल, सर्विलांस टीम व थाना ताजगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर होटल में मीटिंग कर रहे साइबर फ्रॉड गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। कब्जे से 42 एटीएम, 11 चेकबुक, 9 मोबाइल, नकदी व कार बरामद हुई। आरोपी करोड़ों की लिमिट वाले खाते धोखाधड़ी से लेकर एप्स के जरिए फ्रॉड चलाते थे और टीम का संचालन भीलवाड़ा से होता था।