बीते कल सुपौल के सिमराही स्थित मिथिला विवाह भवन में हमने प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के तीसरे वार्षिकोत्सव में शामिल होकर इनके निदेशक श्री सुरेश प्रसाद मेहता जी एवं उनके पुड़े टीम को बधाई दी,इस दौरान हमने सबों को माला पहनाकर अभिनंदन किया। - Bihar News
बीते कल सुपौल के सिमराही स्थित मिथिला विवाह भवन में हमने प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के तीसरे वार्षिकोत्सव में शामिल होकर इनके निदेशक श्री सुरेश प्रसाद मेहता जी एवं उनके पुड़े टीम को बधाई दी,इस दौरान हमने सबों को माला पहनाकर अभिनंदन किया।