एटा थाना पिलुआ क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव नगला गुलर के समीप सोमवार शाम बाइक और अर्टिगा कार की भीषण भिड़ंत हो गई बाइक सवार गांव गुलाबपुर निवासी सर्विस पुत्र वीरेंद्र एवं विमल पुत्र हाकिम सिंह घटना में घायल हो गए वहीं बाइक और अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दोनों घायलों को निधोली अस्पताल में भर्ती कराया।