तावडू: तावडू की बेटी डॉ. पायल कनोडिया बनी फिक्की महिला विंग की दिल्ली चैप्टर चेयरपर्सन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Taoru, Nuh | Apr 12, 2024 बेटी की इस उपलब्धि पर तावडू -क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। डॉ. पायल कनोडिया पैतृक रूप से तावडू मेवात क्षेत्र की रहने वाली है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली एम थ्रीएम फाउंडेशन की चेयरपर्सन, ट्रस्टी और ई ग्रुप में प्रमोटर हैं और अब एफएलओ में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की महिला शाखा दिल्ली की चेयरपर्सन हैं।