रसूलाबाद: गाऊपुर में ई-रिक्शा पर ट्रैक्टर पलटने से 3 लोग घायल, किशोरी की उपचार के दौरान हुई मौत, मामला दर्ज
रसूलाबाद कस्बे के नेहरू नगर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र छत्रपाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जलोटन पुरवा निवासी उसके साढ़ू संजय की पुत्री अंकिता साली रानी व शिवप्रताप अपने घर ई-रिक्शा से जा रहे थे।गाऊपुर गांव में पीछे से आ रहा ट्रैक्टर का चालक दीपक ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही से चला रहा था जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया।