रोहतक: रोहतक-महम रोड पर कोहरे के कारण 40 वाहन आपस में भिड़े, कई घायल, पीजीआई में भर्ती
Rohtak, Rohtak | Dec 14, 2025 सीजन के पहले कोहरे के चलते रोहतक महम रोड पर करीबन 20 वाहन आपस में टकरा गए जिसके कारण कई लोगों को चोट लगी है जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 5 से 10 मीटर तक थी जिसके कारण वाहन आपस में टकरा गए मिली जानकारी के अनुसार रोहतक महम रोड पर खरकड़ा गांव के पास एक के बाद एक करीब 40 वाहन टकरा गए