उदयपुर शहर के कृष्णपुरा क्षेत्र की गली नंबर-3 में आबादी के बीच पैंथर देखे जाने से हड़कंप मच गया। पैंथर को देखते ही कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई और लोग घरों में सिमट गए। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।