पिपलोदा: वार्ड नंबर-7 पिपलौदा में युवक ने कीटनाशक दवा का किया सेवन; उपचार जारी, परिजनों ने पुलिस पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
पिपलौदा के वार्ड क्रमांक 7 का निवासी समरथ पिता हरिराम धनगर ने अपने ही खेत पर कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। कीटनाशक सेवन की सूचना परिजनों को मिली तो वे तत्काल उसे लेकर जावरा के निजी नर्सिंग होम पर पहुंचे। नर्सिंग पहुंचे परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि समरथ ने लीज पर ली गई खेती की पार्टनर के खिलाफ पिपलोद पुलिस थाने परआवेदन दिया था।