रोहतक: सनसिटी चौक के पास सीआईए-1 टीम ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
Rohtak, Rohtak | Nov 23, 2025 रोहतक पुलिस की सीआईए 1 की टीम ने सनसिटी चौक से युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान रोहित उर्फ टोनी गांव बोहर के रूप में हुई है सीआईए-1 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम गस्त कर रही थी जब वह सनसिटी चौक के पास पहुंची तो युवक भागने की कोशिश करने लगा जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा रौंद बरामद हुए।