बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार ग्राम कुड़वा थाना मोतीपुर का निवासी था। जो बाइक से अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था। एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। शनिवार को परिजनों ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से पंकज की मौत हुई है। वहीं पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।