फतुहा: फतुहा महारानी चौक से चौराहा तक लगा जाम, लोगों में मची त्राहिमाम
Fatwah, Patna | Nov 19, 2025 फतुहा महारानी चौक से लेकर चौराहा तक जाम लगने से आम लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। दोनों ओर से गाड़ियां पूरी तरह जाम में फंस गई है। बाइक तो दूर लोगों को पैदल आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। जाम की स्थिति को देखते हुए फतुहा थाना के पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को थोड़ा सुचारु किया है।लेकिन गाड़ियां इस तरह उलझी है कि पुलिस को भी पसीने छूट रहे है।