सोहना: गुड़गांव: शिव कॉलोनी की जनता गंदगी में रहने को मजबूर
तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा गुड़गांव की शिव कॉलोनी का है आपको बता दे 15 साल से से शिव कॉलोनी की जनता परेशान है आपको बता दे बरसात और सीवर लाइन का पानी गलियों में इकट्ठा हो जाता है जिसको लेकर जनता परेशान है और वोट के समय बड़े-बड़े दावे विधायक पार्षद के द्वारा किए जाते हैं पर धरातल पर कोई भी काम नहीं होता