रविवार की दोपहर 1 बजे मौदी गांव से एक नाबालिक समेत दो युवक एक बाइक से कुर्सी गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे जहां रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।जिस कारण एक युवक की मौत हो गई है जबकि बाइक के पीछे बैठा नाबालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।मृतक की पहचान 19 वर्षीय अगाज लोहार के रूप में हुई है जख्मी जख्मी नाबालिक 12 वर्षीय राजकुमार लोहार है।