बागली: नेमावर नर्मदा घाट से बागली के श्रद्धालु की पेंट गायब, ₹5000 और मोबाइल चोरी, कौन है जिम्मेदार?
Bagli, Dewas | Nov 20, 2025 गुरुवार दोपहर 12:00 बागली तहसील के राजाराम जाट अमावस्या महापर्व पर नर्मदा स्नान करने नेमावर पहुंचे थे स्नान के दौरान उनके कपड़े घाट पर रखे थे इस दौरान कोई अज्ञात चोर उनके पेट की चोरी कर लेगा पेट में ₹5000 नगद और उनका मोबाइल रखा हुआ था आश्चर्य की बात है कि घाटों पर पुलिस की तैनाती होने के बावजूद नर्मदा स्नान के दौरान श्रद्धालु कपड़े गायब होना