आज गुरुवार को मां बगलामुखी मंदिर में पंडितों ने SDM।सर्वेश यादव के खिलाफ आनद शुरू किया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद शाम को 5 बजे अपर कलेक्टर RP वर्मा और ASP रविन्द्र बोयट नलखेड़ा पहुंचे और पंडितों से बातचीत कर ADM ने कलेक्टर के निर्देश पर आदेश जारी किया, जिसमें मंदिर समिति का समस्त प्रभार एसडीएम से हटाकर डिप्टी कलेक्टर कमल मंडलोई को सौंप दिया गया है।