मारवाड़ जंक्शन के भीमा लिया गांव में एक खेत में लगे तारों से करंट आने से युवक सवा राम बावरी की मौत मामले में 24 घंटे बाद धरने पर बैठे बावरी समाज एवं मृतक के परिजनों ने प्रशासन के साथ सफल वार्ता होने और मुआवजे का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया और पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।