अस्थावां: अस्थावां ओन्दा पंचायत के भिखनी बीघा गांव में धान का क्रॉप कटिंग कराया गया, सांख्यिकी पदाधिकारी ने दी जानकारी
अस्थावां प्रखंड के ओंदा पंचायत स्थित गांव भिखनी बिगहा में फसल उपज निर्धारण की प्रक्रिया अत्यंत पारदर्शी और वैज्ञानिक तरीके से पूरी की गई उंक्त बातो की जानकारी मंगलवार की शाम 4:30 बजे दी गई। इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग की टीम ने GCES ऐप का उपयोग करते हुए खेतों से प्राप्त डेटा को डिजिटल रूप में दर्ज किया। यह पहल कृषि उत्पादन की वास्तविक स्थिति को समझने और भवि