थुरल: दरोह में झंडा रस्म के साथ छींज मेले का हुआ शुभारंभ
Thural, Kangra | Apr 14, 2024 रविवार को दरोह में तीन दिवसीय छींज मेले के लिए झंडा चढ़ाने की रस्म की गई।इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार के साथ मेला कमेटी प्रधान सेवा निर्मित चालक तरसेम सिंह राणा भी मौजूद रहे ।मेला कमेटी प्रधान तरसेम सिंह राणा ने बताया कि 3 दिन चलने वाले मेले में 18 और 19 अप्रैल को लड़कों की कबड्डी, महिलाओं के लिए रस्सा कसी और म्यूजिकल चेयर का भीआयोजन किया जा