हा. जंक्शन के गांव गीनौली के पास तेज गति बाइक के आगे अचानक से जानवर आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई इस दुर्घटना में पति-पत्नी एवं ढाई साल का बच्चा घायल हो गया मौके से मीटिंग में जा रहे एसडीएम सिकंदराराव परिवार के लिए भगवान बनकर पहुंच गए और उन्होंने शुक्रवार शाम 4:30 बजे अपनी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जिनका उपचार जारी हैं!