त्योंथर: बरहा में 48 घंटे के कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन, रीवा सांसद व अन्य गणमान्य लोग रहे उपस्थित
Teonthar, Rewa | Nov 27, 2025 रीवा जिले त्यौंथर विधानसभा अंतर्गत बरहा में 48 घंटे की कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस भंडारे में मन प्रसाद को ग्रहण करने के लिए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पूर्व विधायक श्याम लाल द्विवेदी वार्ड क्रमांक 21 की जिला पंचायत सदस्य गीता माझी वार्ड क्रमांक 4 गढ़ी से जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं आपको बता दें भंडारे का आयो