बमोरी थाने के करमदी गांव में दो पहिया वाहन से एक 70 वर्षीय की मौत का मामला सामने आया है |घटना बीते रोज रात 8: बजे की बताई गई है|पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर जा रहा था तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने से मृतक बाबू भील की मौत हो गई है|पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को 13 दिसंबर 2025 सुबह 10: बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया है|