बुधवार की सुबह करीब 9 बजे कांकेर जिले के ग्राम चांवडी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और बोलेरो वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो में सवार पखांजूर निवासी चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।