मसलिया: काली पाथर ने टॉस जीतकर रॉयल किंग बास्कीडीह का एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता
Masalia, Dumka | Nov 30, 2025 रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के बास्कीडीह मैदान में रॉयल किंग बास्कीडीह द्वारा आयोजित एक‑दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया। फाइनल में कुरुवा और काली पाथर के बीच दो‑ओवर का मैच हुआ। टॉस जीतकर कुरुवा ने 20 रन बनाए, जवाब में काली पाथर ने भी 20 रन बनाकर बराबरी कर ली। टॉस के माध्यम से निर्णय होने पर काली पाथर को विजेता...