सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे के गढ़पुरा बाजार में एक गाना ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें चालक बाल बाल बच गया।लोगों ने बताया कुछ गिरने की तेज आवाज आए जब आसपास के लोग घरों से निकले तो देखा एक ट्रैक्टर पलटा हुआ देखा था ट्रैक्टर एक दुकान की आगे का छप्पर तहस कर दिया। लेकिन किसी की जान माल की नुकसान नहीं हुई।