परसिया: परासिया गुरुद्वारे में चादर ए हिंद गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मनाया गया, गुरु सिंघ सभा में हुआ कीर्तन
नौवे सिख गुरु थे, तेगबादुर जी का 350 वां शहीदी पर्व परासिया के गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारे में मंगलवार को मनाया गया। सुबह कीर्तन किया गया। कीर्तन के बाद अरदार की गई। दोपहर एक बजे से गुरू का लंगर हुआ।गुरु तेग बहादुर जी को पूरे भारत में हिंद की चादर के नाम से सम्मान दिया जाता है। 4 बजे तक लंगर चला।