बड़वानी: अंजड़ के मोहिपुरा रोड पर इको कार की टक्कर से युवक की मौत, बस स्टैंड पर शव रखकर लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया
अंजड के मोहिपुरा रोड बड़दा पुनर्वास निवासी 19 वर्षीय युवक राम पिता श्याम को रम्या परिक्रमावासी सेवा दतवाडा लिखे हुई कार MP 46 C 3705 ने टक्कर मार बड़वानी जिला अस्पताल लेजाने पर मौत हो गई वहीं लोगों ने 108 एम्बुलेंस नहीं मिलने पर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचने पर मौत होने के आरोप लगाए तो वहीं युवक की मौत होने से घुस्साए लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया।