सारठ: गोबरशाला गांव में घर का ताला तोड़कर ₹15 हजार नगदी व ₹30 हजार के जेवरात की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Nov 27, 2025 पथरड्डा ओपी के गोबरशाला गांव में बीती रात घर का ताला तोड़कर 15 हजार नगदी व 30 हजार के जेवरात की चोरी करने का मामला गुरुवार शाम 4 बजे सामने आया है। भुक्तभोगी सुरेश महरा ने बताया कि सभी लोग दूसरे कमरे में सोये थे और चोरों ने कुंडी बाहर से बंद करके दूसरे कमरे में लगा ताला व अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी कर लिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है