बोधगया के महाबोधी मंदिर में ड्रुक थूबतेन शाब्दुंग चोलिंग बौद्ध मॉनेस्ट्री के बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा भूटान का 118वाँ राष्ट्रीय दिवस मनाया गया।इस मौके पर महाबोधी मंदिर परिसर स्थित बटर लैंप हाउस में बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा बुधवार की रात 9 बजे कैंडल जलाया गया।बताया कि 1907 में भूटान के प्रथम राजा गोंगसर उगयेन वांगचुक के राज्याभिषेक की याद ने मनाया जाता है।