टिमरनी: टिमरनी में कल चार घंटे बिजली कटौती, उन्द्राकच्छ और चारखेड़ा फीडर से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे
Timarni, Harda | Oct 4, 2025 टिमरनी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अनुसार टिमरनी क्षेत्र में कल (रविवार) चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जाएगी। वितरण केंद्र टिमरनी के प्रबंधक आर.डी. लभानिया ने शनिवार को 5 बजे बताया कि 33 केवी और 11 केवी लाइन फीडरों पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके कारण टिमरनी, उन्द्रा