सेड़वा: धारासर में एक घर के पास लगी भयानक आग, हुआ हजारों का नुकसान
Sedwa, Barmer | Nov 23, 2025 बाड़मेर जिले के धारासर गांव की सरहद में रविवार शाम को आदमी की घटना देखने को मिली एक घर के पास में लगी आग के कारण चार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार को हजार रुपए का भारी नुकसान हुआ है 1 घंटे बाद पहुंची दमकल सेवा ने आपको काबू पाया तब तक पूरा आसपास का सामान जलकर राख हो चुका था।