गढ़बोर: लाँम्बोडी अतिक्रमण मुक्त हुआ, ग्रामीणों में खुशी की लहर
लाँम्बोडी हुआ अतिक्रमण मुक्त, ग्रामीणों में खुशी की लहर! राजसमंद ज़िले के लाँम्बोडी ग्राम में आज अतिक्रमण मुक्त अभियान की सफलता पर ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। लम्बे समय से सार्वजनिक रास्तों और ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्ज़ों को प्रशासन की कार्रवाई से हटा दिया गया है। इस विशेष कार्य में ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया, जिससे पूरा गांव अब साफ।