उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज अंतर्गत कटहलबाड़ी भट्टा गांव में गुरुवार को अपराह्न करीब 4 बजे मुखिया प्रतिनिधि फिटू पठान ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य व राहत सामग्री वितरण किया। इस दौरान उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चावल,दाल,चूड़ा,आलू,तेल सरसों, सोयाबीन,नमक,कम्बल,तिरपाल सहित अन्य खाद्य व राहत सामग्री वितरण किया।