दौसा: मोचिंगपुरा में चोरी का झूठा इल्जाम लगाने और मारपीट के विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन
Dausa, Dausa | May 23, 2025 मोचनपुरा में चोरी का जूता इल्जाम लगाने में रास्ते में रोक कर मारपीट करने के विरोध में पीड़ित पक्ष में शुक्रवार को शाम करीब 4बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सागर राणा को विज्ञापन बताया कि मोचनपुरा में काफी समय से दुकान करता रहा है और उसे झूठे मुकदमे में फसाने लेकर गांव में पंचायत कर रास्ते रोक कर उसके साथ मारपीट की गई आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है