जीआरएएम के तहत प्रत्येक गिरदावर सर्कल में विशेष शिवरो का आयोजन 23 तारीख से किया गया है। PRO अतर सिंह ने बुधवार शाम 5:00 बजे बताया कि विशेष शिवरों के चौथे दिन 31 जनवरी को मुंडावर के अटल सेवा केंद्र जिंदोली, किशनगढ़ बास तहसील के अटल सेवा केंद्र माछरोली सहित तिजारा के अटल सेवा केंद्र इसरोदा में शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।