बेहट: मुजफराबाद में बिजली लाइन सही करते समय करंट लगने से युवक की हुई मौत
फतेहपुर के मुजफराबाद मे बिजली की लाइन को ठीक करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है l मृतक की पहचान अहसान मलिक पुत्र नसीर निवासी नवादा के तौर पर हुई है l मृतक युवक की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया है l