बस्ती: कोतवाली पुलिस ने चननी के पास से मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, बरामद हुए तीन फोन व नकदी
Basti, Basti | Dec 15, 2025 बस्ती कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के तीन मोबाइल फोन व 1240 रुपये नकद के साथ एक अभियुक्त को चननी के पास से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द चौधरी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में उसने बड़ेबन, रेलवे स्टेशन बभनान व रोडवेज चौराहे के पास से मोबाइल चोरी किया था। अभियुक्त हाल ही में जेल से छूटकर आया था।